अभी ऑनलाइन शिक्षा ही रहेगी जारी, गुजरात सरकार ने कक्षा 1 से 9 के स्कूलों को लेकर क्या लिया निर्णय जानिए
गुजरात में कोरोना के मामलो में गिरावट देखने को मिल रही है. हलाकि भूपेंद्र पटेल सरकार कोरोना की तीसरी लहर में कोई जोखिम छात्रों को लेकर नहीं उठाना चाहती. बीते 7 जनवरी को गुजरात में कक्षा 1 से 9 के शिक्षण को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया गया था. जिसकी अवधि आज समाप्त हो रही रही थी. तब आज राज्य सरकार ने एक अहम् फैसला लेते हुए 5 फरवरी तक राज्य में 1 से 9 कक्षा के ऑनलाइन शिक्षा को ही जारी रखने के आदेश दिए है. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगवाई में मिली कोर टीम की बैठक में ये निर्णय लिया गया. साथ ही में 5 फरवरी के बाद कोरोना स्थिति को देखते हुए कक्षा 1 से 9 के ऑफलाइन शिक्षा के लिए विचार किया जाएगा ऐसी भी बात राज्य सरकार के प्रवक्ता की और से कही गई है.