एक पुलिसकर्मी की ऐसी विदाई आपने कभी नहीं देखी होगी, न्यूयॉर्क से आई भावुक तस्वीरें
 
                                
ये ख़बर न्यूयॉर्क से आई है, जहाँ एक पुलिसकर्मी की अंतिम यात्रा में पूरे अमेरिका का पुलिस महकमा जुटा था. न्यूयॉर्क के पुलिस विभाग के अधिकारी जेसन रिवेरा की ये अंतिम यात्रा थी. जेसन रिवेरा 22 साल के युवा थे जिन्होंने पिछले साल ही पुलिस के तौर पे जॉब शुरू की थी, न्यूयॉर्क में एक घरेलू हिंसा के मामले में जाँच करने गए जेसन रिवेरा पे फ़ायरिंग हुई थी जिसके बाद उन्हें घायल हालत में अस्पताल ले ज़ाया गया जहाँ दूसरे दिन जेसन रिवेरा की मौत हो गई. जेसन रिवेरा की शादी हालही में डॉमिनिक रिवेरा के साथ हुई थी. न्यूयॉर्क में सेंट पेट्रिक केथड्रेल में जेसन रिवेरा की अंतिमक्रिया की गई थी. लेकिन ये ख़बर सुर्ख़ियों में आई क्यूँकि पूरे अमेरिका के पुलिसकर्मी इस अंतिमयात्रा में जुड़े थे.



 Classified
 Classified Matrimonial
 Matrimonial 
                            
 BRG News
                                    BRG News                                


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
             
             
             
             
             
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
            