#Monsoon2021;12 से 16 जून के दौरान राज्य के 21 जिलोमे हलकी से मध्यम बारिश; मौसम विभाग
गुजरात में मॉनसून जल्द ही दस्तक देने के आसार बन रहे है. बीते कई दिनों से मौसम और वातावरण में हो रहे बदलाव के चलते दक्षिण पश्चिमी हवाए तेज हुई है जिसे से बारिश ने दक्षिण गुजरात में दस्तक दे दी है. अब मॉनसून धीरे धीरे मध्य और उत्तर गुजरात के जिलों की और आगे बढ़ रहा है. तब मौसम विभाग की और से 16 जून तक राज्य के कई जिलों में हलकी और मध्यम बारिश की घोषणा की है. गुजरात राज्य के 21 जिलोमे 12 से 16 जून के दौरान बारिश की संभावना जताई जा रही है. इसमे वलसाड, नवसारी, सूरत, तापी, नर्मदा, डांग और सौराष्ट्र के अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ, जिले शामिल है. यहाँ पे अगले 5 दिनोमे हलकी और मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा जूनागढ़, राजकोट, अहमदाबाद, आणंद जैसे जिलोमे बारिश हो सकती है. दक्षिण पश्चिम मानसून अब आगे बढ़ रहा है तब दक्षिण गुजरात तक पहोचते ही वलसाड, नवसारी, डांग समेत दादरा नगर हवेली विस्तार में बारिश शुरू हो जाएगी। उसके साथ बंगाल की खाड़ी में लो प्रेसर की संभावना जताई है, जिसकी असर के मद्देनज़र 20 जून के बाद अहमदाबाद समेत के जिलों में प्री मॉनसून एक्टिविटी शुरू हो गई है. बारिश क माहौल के बिच जून के अंतिम सप्ताह में राज्य में पूरी तरह मॉनसून शुरू हो जाएगा.