PM Modi in Gujarat; प्रधानमंत्री मोदी 17 और 18 जून फिर आएँगे गुजरात, कैसा होगा कार्यक्रम जानिए इस ख़बर में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आनेवाले 17 और 18 जून को गुजरात के दौरे पे आनेवाले है. जिसे लेकर राज्य सरकार तैयारियों में जुटी है. आनेवाले विधानसभा चुनावो को लेकर PMModi और Amit Shah के गुजरात दौरों में बढ़ोतरी देखी गई है. हालाकी गुजरात विधानसभा चुनावो के मद्देनज़र सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओ का गुजरात आना शुरू हो गया है. PMModi का 17 और 18 जून के दौरे का क्या रहेगा कार्यक्रम आइए जानते है.
17 जून को रात को अहमदाबाद पहुँचेंगे
रात को राजभवन में रात्रि निवास
18 जून को सुबह में पावागढ़ मंदिर पे दर्शन
सुबह 11.30 को पावागढ़ के पास दौरा
दोपहर 12.30 को बड़ोदा पहुँचेंगे
दोपहर 12.45 को सभा संबोधन
विभिन्न योजनाओं का ख़तमुहूरत और लोकार्पण
दोपहर 2.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना
Matrimonial

BRG News 


