क्या आप जानते है, बॉलीवुड में फिल्म इंश्योरेंस की शुरुआत किस से हुई? देखिये इस खबर में......
यु तो आप सभी ने कोई न कोई इंश्योरेंस ज़रूर करवाया होगा, इंश्योरेंस से हमें सुरक्षा मिलती है. तब क्या आप जानते है की आप जो फिल्म देखते है यानिकि बॉलीवुड फिल्म देखते है उसके भी इंश्योरेंस किये जाते है, चौकिये नहीं, ये सच है और बॉलीवुड में सबसे पहले सुभाष घाई ने अपनी फिल्म ताल का इश्योरेंस करवाया था. यानी की 1998 से पहले बॉलीवुड फिल्म का कोई इंश्योरेंस नहीं होता था. सुभाष घाई ने ताल का 11 करोड़ का इंश्योरेंस करवाया था. जिसका प्रीमियम 1.5 करोड़ रुपए था. आपको बता दे की जब फिल्म खलनायक के दौरान जब फिल्म कलाकार संजय दत्त गिरफ्तार हुए तब शुभाष घाई ने अपनी अगली फिल्म के लिए इंश्योरेंस लेने का मन बना लिया.

Matrimonial

BRG News 


