Swiggy और Zomato के सामने अब सरकार की ONDC, Food Delivery क्षेत्र में ग्राहकों की बल्ले बल्ले

Swiggy और Zomato के सामने अब सरकार की ONDC, Food Delivery क्षेत्र में ग्राहकों की बल्ले बल्ले

देश में फ़िलहाल फ़ूड डिलीवरी कंपनीओ में दो बड़े नाम है. swiggy और Zomato, जो इस पुरे सेक्टर पे कब्ज़ा जमाए हुए है. लेकिन अभ इस मार्केट में सरकार भी अपनी शुरुआत कर चुकी है. जिहां, ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स यानीकि  ONDC के ज़रिए सरकार जोमेटो और स्विगी को कड़ी चुनौती देने जा रही है. ONDC अब ग्राहकों को उनका पसंदीदा खाना उपलब्ध करा रहा है. और वो भी सीधे दुकानदार या रेस्टोरेंट से. वही इस प्लेटफार्म पे जोमेटो और स्विगी से काफी कम दामों में ग्राहकों को खाना मुहैया हो रहा है. ONDC प्लेटफार्म ग्राहकों को सीधे रेस्टोरेंट से जोड देता है. जिससे बिच का कमीशन निकल जानेके चलते दामों में भी गिरावट देखि जा सकती है. जिस से ग्राहकों को खाना सस्ता मिल जाता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ONDC ने एक दिन में 10000 ऑर्डर का भी आंकड़ा पार कर लिया है. हलाकि अभी ये सुविधा पुरे देश में शुरू नहीं हुई है लेकिन आनेवाले समय में इसे पुरे देश में शुरू करने की योजना सरकार बना रही है. वही ONDC प्लेटफार्म पे सिर्फ खाना ही नहीं पर ग्रोसरी समेत की चीजे भी बेचे जाने की तैयारियां अपने आखरी चरम पे है.