लो अब गुजरात सरकार भी JIO के सहारे, सरकारी फोन में अब जिओ सिम
मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी जिओ की एंट्री अब गुजरात राज्य सरकार में हो गई है. राज्य सरकार नेताओ और अपने बाबुओ के हज़ारो मोबाइल में अब रिलायंस जिओ सिम एक्टिव कराने जा रही है. इसके लिए बाकायदा के परिपत्र भी जारी कर दिया गया है. जिसमे सभी कर्मिओंके बकाया बिल के भुक्तान की बात कही गई है. वही विभागों को भेजे गए इस परिपत्र में तत्काल प्रभाव से जिओ पोर्टेबिलिटी के लिए सुचना दी गई है. हलाकि कंपनी बदलने के चलते मोबाइल नंबर में बदलाव नहीं होगा। लेकिन अब गुजरात सरकार में जिओ के आने से वोडाफोन और आइडिया की छुट्टी होने जा रही है. जिससे अब रिलायंस जिओ के ग्राहकों में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.