सावधान,कल गुजरात में 106 साल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है गर्मी! जानिए आज गुजरात के कितने शहर रहे 46 डिग्री के पार
इस साल गर्मी अपने सब रिकॉर्ड तोड़ने के मूड में है. गुजरात के 13 शहरों में आज तापमान 47 डिग्री के पार पहोच गया. अहमदाबाद समेत बड़ोदा में दोपहर के एक समय ऐसा आया जब 47 डिग्री तापमान को पारे ने छुआ. मौसम विभाग के अनुसार अभी भी 4 दिन गर्मी से निजाद के कोई आसार नहीं बन रहे. कल तापमान का पारा 48 डिग्री तक पहोचने की संभावना जताई जा रही है. आपको बतादे 7 मई 1916 को तापमान 48 डिग्री तक दर्ज किया गया था. जिसके बाद 20 मई 2016 को गर्मी का पारा 47.9 पर पहोचा था. तब अगर कल सूरज की तपिश 48 डिग्री पे पहोचती है तो 106 सालो के बाद एक बार फिर गर्मी अपने रेकॉर्ड स्तर पे पहोचेगी.
गर्मी से बचने इतनी बातो का ध्यान ज़रूर रखे
→ ज्यादा मात्रा में पानी या फिर छाश समेत का प्रवाही का सेवन करे
→ ठंडी जगहों पे जरुरी समय पे आराम करे
→ लंबे समय तक सूरज की तपिश में न रहे, और सुतराऊ कपडे पहने
→ छोटे बच्चे, बज़ुर्गो और गर्भवती महिलाओ का खास ध्यान रखे.
→ ज्यादा गर्मी से हिट स्ट्रोक लगने का खतरा रहता है.
हिट स्ट्रोक लगने के लक्षण
→ ज्यादा पसीना होना और कमज़ोरी लगना
→ सिरदर्द और चक्कर आना
→ स्किन लाल या गरम हो जाना
→ माशपेशियों में दर्द होना
→ उलटी होना