CBSE Board 10th 12th Result; बोर्ड ने जारी किया अहम् सर्कुलर, बताया कब आएगा बोर्ड रिजल्ट
CBSE 10वि और 12वि की बोर्ड परीक्षाए खतम हुए एक महीने से ज्यादा का वख्त हो गया है. तब छात्रों की और से अब रिजल्ट का इंतज़ार किया जा रहा है. जहा बोर्ड की औरसे एक सर्कुलर जारी किया गया है. जिसमे स्कूलों को निर्देश दिए गए है की छात्रों को डिजिलॉकर अकाउंट के पिन डाउनलोड कर के वितरित कर दे. आपको बता दे CBSE की और से कुछ सालो से बोर्ड के छात्रों के लिए डिजिटल आकर अकाउंट खुलाया है. जहां बोर्ड रिजल्ट को घोषित करे ने के बाद मार्कशीट को उपलब्ध करता है. ये प्रणाली छात्रों के रिजल्ट तो सुरक्षित रखने के लिए उपलबध है. इस अकाउंट को 6 डिजिट के पिन से सिक्योर किया जाता है. बोर्ड ने इसी पिन को छात्रों तक पहोचने के लिए सर्कुलर जारी किया है. इसका मतलब है की बोर्ड अब किसी भी समय रिज़ल्ट जारी कर सकता है.