केन्द्रीय रेल मंत्री का लोकल ट्रेन का सफर, जानिए क्या खाया और कैसी रही यात्रा

केन्द्रीय रेल मंत्री का लोकल ट्रेन का सफर, जानिए क्या खाया और कैसी रही यात्रा

शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर किया, जहां उन्होंने ने वड़ापाँव का भी आनंद लिया,  चाय की चुस्कियां भी ली. दरअसल केन्द्रीय रेल मंत्री मुंबई के ठाणे और दिवा स्टेशनो  बिच रेलवे लाइन निरिक्षण के लिए पहोचे थे. उन्होंने लोकल ट्रेन में यात्रा के ज़रिए यात्रिओ के साथ वख्त बिताया. लोकल ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रिओ ने ट्रेन  चढ़ने और अपने गंतव्य पे उतरने में मुश्किल होने की शिकायत की. दरसल लोकल ट्रेन में भीड़ के चलते ट्रेन के दरवाजे के पास से आवाजाही के लिए जगह ही नहीं होती है. 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ठाणे स्टेशन के बहार एक स्टॉल पे वड़ा पाँव भी खाया और चाय का भी मज़ा लिया. आपको बतादे लोकल ट्रेन में कोरोना प्रतिबंधों की वजह से फिलहाल करीबन 60 लाख यात्री रोजाना सफर करते है. वही कोरोना से पहले ये आंकड़ा 75 लाख से अधिक था.