स्वर कोकिला लता मंगेशकर की हालत बेहद नाजुक,अस्पताल और घर के बाहर बढ़ी सुरक्षा
92 साल की लता ताई को कोरोना संक्रमण होने बाद लगातार उनका इलाज जारी है. तब ब्रीच कैंडी अस्पताल से आज दोपहर बुरी खबर आई. जिसमे कहा गया की स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया है. आपको बता दे 8 जनवरी से लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती है. बिच में उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया था जिससे उनके जल्दी रिकवर होने की उम्मीद जगी थी. लेकिन शाम 4 बज के 45 मिनट पे लता जी का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया की उन्हें वेंटिलेटर पे रखा गया है. और लता जी को अग्रेसिव थेरपी दी जा रही है. आपको बता दे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे अस्तपताल पहोचे थे. जिसके बाद अस्पताल और लताजी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.