तो क्या मार्च में फिर बढ़ेगी पेट्रोल डीज़ल की कीमतें?सऊदी अरब से क्या आई खबर

तो क्या मार्च में फिर बढ़ेगी पेट्रोल डीज़ल की कीमतें?सऊदी अरब से क्या आई खबर

सऊदी अरब की प्रमुख ऑइल कंपनी सऊदी अरामको ने एक बड़ा एलान किया है. कंपनी के मुताबिक मार्च महीने में एशिया में बिकने वाले क्रूड ग्रेड के रेट बढ़ने वाले है. इसका असर एशियाई देशो में पेट्रोल और डीजल के दामों पे दिखेगा. सऊदी अरामको ने एशियाई ग्राहकों के लिए फरवरी के मुकाबले मार्च में 60 सेंट प्रति बैरल बढ़ने की बात कही है. जो दुबई और ओमान के मुकाबले प्रति बैरल 2.80 डॉलर के प्रीमियम को दर्शाता है. इसकी के चलते क्रूड ऑइल की कीमतों में इजाफा होगा और इसका असर भारत में पेट्रोल डीजल के दामों में बदलाव के ज़रिए देखने को मिल सकता है.