लो अब आ गई AC Bed Sheet,छोड़िए AC-Cooler!
गर्मी का पारा दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. तब घरो में AC और Cooler धड़ल्ले से चल रहे है और बिजली का बिल भी लगातार ऊपर जा रहा है. तब आजकल मार्केट में AC चादर भी उपलब्ध हो चुकी है. यकीन नहीं आता, तो ऑनलाइन शॉपिंग साईट पे जा के देख लीजिए, इसे cooling Gel Mattress के नाम भी जाना जाता है. इसकी कीमत आम तोर पे 1500 रुपए के आस पास बताई जा रही है. ये Amazon समेत के ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पे उपलब्ध है.
कैसे होती है ये मैट्रेस ठंडी
इसे जेल टेक्नोलॉजी के ज़रिए चलाया जाता है. इसमें दिए गए फेन बिलकुल शोर नहीं करते और सोकेट में लगाते ही मिनटों में चादर को ठंडा कर देते है. ये वाइब्रेट भी नहीं होता है. हां इसकी साफ़ सफाई में आपको खास ध्यान रखना पड़ता है. जिसमे इस साफ़ करने गीले कपडे का इस्तेमाल नहीं करना होता है इसे सूखे कपडे से ही साफ़ करना होता है.