जुलाई में वेज थाली कितने फीसदी हुई महंगी क्या जानते हैं आप!
इन दिनों लगातार सब्जी के दामों में कहीं ना कहीं बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिसके चलते क्रिसिल की ओर से सोमवार को जारी किए गए फूड प्लेट कॉस्ट के मासिक इंडिकेटर के मुताबिक देश में वेज थाली करीबन 34 फ़ीसदी महंगी हो गई है। इसकी मुख्य वजह टमाटर की कीमतों में लगी आपको बताया जा रहा है। 34 फ़ीसदी जुलाई महीने में वेज थाली की कीमत में जो बढ़ोतरी हुई है उसमें 25 फ़ीसदी कारण टमाटर की कीमतों को माना जा रहा है। जून में जहां ₹33 प्रति किलो के हिसाब से टमाटर की कीमतें थी वह अचानक ही जुलाई में ₹110 प्रति किलोग्राम हो गई। अगर गणेश लगाने की बात करे तो एक ही महीने में 233 पीस अभी टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी दर्द की गई है। बीते दिनों की माने तो लगातार तीसरी बार वेज थाली की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है इतना ही नहीं नॉनवेज छाले की कीमतें भी बड़ी है मासिक आधार पर माने तो नॉन वेज थाली करीबन 13 फ़ीसदी महंगी हुई है।