Gujarat Update;अब आया एक नया दरियाई तूफान;जानिए आपके शहर में इस तूफान की क्या होगी असर!

Gujarat Update;अब आया एक नया दरियाई तूफान;जानिए आपके शहर में इस तूफान की क्या होगी असर!

गुजरात में गुलाब तूफान की असर के चलते बीते कई दिनों से बारिश लगतार हो रही है. अब गुजरात में एक दूसरे तूफान ने दस्तक दी है जिसका नाम शाहीन है. ये तूफान अरब सागर में तैयार हो रहा है. शाहीन तूफान के चलते गुजरात के तटीय इलाके में 80 से 90 प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाए चलने की संभवना जताई गई है. पहली अक्टूबर तक हवा की रफ़्तार 150 प्रति घंटे की भी को सकती है. शाहीन तूफान से गुजरात राज्य के ज्यादातर इलाको में बारिश की संभावना है. 

मौसम विभाग की और से गुजरात के तटीय विस्तार समेत दक्षिण गुजरात में इसकी ज्यादा असर देखने को मिलेगी. द्वारका, पोरबंदर, जामनगर और कच्छ में तूफानी बारिश की चेतावनी दी गई है. आपको बता दे बीते 24 घंटो में 190 कस्बो में बारिश गिरी है. बारिश के कारण 142 रस्ते बंद हो चुके है. गुजरात के 17 जिल्लो में NDRF की टीम तैनात कर दी गई है. पोरबंदर के तटीय विस्तार में 3 नंबर का सिग्नल भी दे दिया गया है. राज्य सरकार समेत स्थानिक प्रशासन को भी अर्लट पे रखा गया है. आने वाले 3 दिन गुजरात में 60 से 150 प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाए चल का पूर्वानुमान लगाया गया है.