ये है गुजरात की महिलाएँ, वीडियो देख आप भी करेंगे सलाम

गुजरात में बीते कई दिनों से लगातार बारिश का माहौल देखा गया है. जिसमे खास तौर पे दक्षिण गुजरात में जल प्रलय देखने को मिला है. खबर जूनागढ़ से आई है जहा विलिंग्डन डेम में दुब रहे एक युवा को महिलाओ ने बचाया था. विलिंग्डन डेम में नहाने गया युवक पानी के तेज बहाव में डूबने लगा तब महिलाओ के एक ग्रुप ने उसे देखा और तुरंत ही बचाने में जुटी. एक महिला ने अपना दुपट्टा पानी में डाला और युवक को पकड़ने को कहा जिसके बाद वही दुप्पटे के सहारे महिलाओ के ग्रुप ने उस युवक को डेम से बहार निकला और उसकी जान बचाई, महिलाओ की हिंमत का ये वीडियो सामने आया है. जिसे देख सब लोग इन महिलाओ को सलाम कर रहे है.
#gujaratrains #junagadh
— Purav Patel News Nation (@purav222) September 30, 2021
के विलींगडन बांध में नहाने गया युवा डुबा।
लेकिन यहाँ पास खड़ी महिलाओं ने अपना दुपट्टा डुबते हुए युवा की और डाला और उसकी जान बचायी।@NewsNationTV @collectorjunag pic.twitter.com/ol7Dk8SKOK
Matrimonial

BRG News 


