नवरात्रि के पर्व पर देवस्थान ट्रस्ट संचालित बहुचराजी माता के मंदिर ने भक्तों के लिए दी गाइडलाइन्स...
 
                                
कल से नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है ऐसे में सभी भक्त मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचेंगे । शहर के कारेलीबाग इलाके में मौजूद देवस्थान ट्रस्ट संचालित बहुचराजी माता के मंदिर पर हर साल नवरात्रि के पर्व पर बड़ी तादाद में भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं । ऐसे में देवस्थान ट्रस्ट की ओर से नवरात्रि के पर्व को लेकर कोरोना गाइडलाइंस के तहत मंदिर का वक्त निर्धारित किया गया है । जिसके मुताबिक 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक भक्तों के लिए मंदिर का वक्त सुबह 6:30 बजे से रात के 9:00 बजे तक का रहेगा । इसके अलावा अष्टमी से दशहरा के दिन तक मंदिर बंद रहेगा। इसके अलावा मंदिर में दर्शन के वक्त सभी भक्तों को कोरोना से जुड़ी हर गाइडलाइन का पालन कर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख़ास ख्याल रखना होगा ।
 Classified
 Classified Matrimonial
 Matrimonial 
                            
 BRG News
                                    BRG News                                


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
             
             
             
             
             
             
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
            