1 से 5 कक्षा के offline स्कूल अपडेट:Gujarat में कक्षा 1 से 5 की offline शिक्षा की जानकारी देती बड़ी खबर

1 से 5 कक्षा के offline स्कूल अपडेट:Gujarat में कक्षा 1 से 5 की offline शिक्षा की जानकारी देती बड़ी खबर

कोरोना महामारी गुजरात में काफी हद तक काबू में आने के बाद अब online शिक्षा को offline करने का विचार सरकार कर रही है. कक्षा 6 से 12 तक ऑफलाइन क्लास शुरू कर दिए गए है तब अब 1 से 5 वि कक्षा के छात्रों के लिए offline शिक्षा कब ये सवाल उठने लगा है. तब  आप जानेंगे की कब से कक्षा 1 से 5 की ऑफलाइन क्लास शुरू होंगे ! कल यानि बुधवार को राज्य सरकार की केबिनेट बेठक आयोजित हुई थी जिसमे कक्षा 1 से 5 की offline स्कूल शुरू करने पे विचार किया गया, जिसमे राज्य के शिक्षा मंत्री जीतू वाघाणी ने इस मुद्दे पे सब सदस्यों की राय मांगी थी. स्वास्थ विभाग और शिक्षा विभाग के सदस्यों की कमिटी की रचना की गई है. जिस कमिटी ने कक्षा 1 से 5 के offline क्लास के लिए ज़रूरी सुझाव दिए थे. तब कल की केबिनेट बेठक में दिवाली के बाद गुजरात में कक्षा 1 से 5 की ऑफलाइन क्लास शुरू करने पे सहमति बनी है. दिवाली के बाद राज्य सरकार और शिक्षा विभाग जरुरी दिशानिर्देश के साथ कक्षा 1 से 5 की ऑफलाइन स्कूल शुरू करने की योजना बना चुकी है. तो अब एक बार फिर साल 2020 के बाद कक्षा 1 से 5 के छात्र अपने अपने स्कूल परिसर में पढ़ने आ सकेंगे लेकिन स्कूल को जरुरी कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करना पड़ेगा.