पंचमहाल में बारिश की कारण कैसा दिखा नज़ारा
मध्य गुजरात समेत पुरे गुजरात राज्य में बरसाती माहौल आज देखा गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आनेवाले 5 दिनों तक मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. तब ये नज़ारे पंचमहाल के जांबुघोड़ा कस्बे से सामने आए है. यहाँ बीते 4 घंटो में 5.5 इंच बारिश दर्ज की गई है. भारी बारिश के कारण कस्बे के सभी नदी नाले भर चुके है. नारुकोट, जंडहनुमान, हथनी माता समेत विस्तारो में से गुज़रती नदियों में नए पानी की आय बढ़ी है. जिसे से कुछ बेहद खूबसूरत प्राकृतिक नज़ारे देखने को मिल रहे है.
➡️પંચમહાલ જિલ્લાના જાંબુઘોડા તાલુકામાં ભારે વરસાદ
— DD News Gujarati (@DDNewsGujarati) September 21, 2021
➡️4 કલાકમાં 5.5 ઇંચ વરસાદ ખાબકતા પાણી-પાણી
➡️ભારે વરસાદને લઇને તાલુકાના તમામ નદી-નાળામાં નીરની આવક
➡️નારુકોટ, ઝંડ હનુમાન, હાથણી માતા સહિતના વિસ્તારોમાંથી પસાર થતી નદીઓમાં નવા નીરની આવક @CollectorGodhra #Rain #Gujarat pic.twitter.com/M2bdnVcewB