जानिए कहाँ बनेगा देश का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे !

भारत सरकार अब इलेक्ट्रिकल यातायात को बढ़ावा देने की और कदम बढ़ा रही है. तब जल्द ही देश का पहला इलेक्ट्रिकल हाईवे जल्द ही शुरू होने जा रहा है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अभी के एक बयान के मुताबिक दिल्ली जयपुर के बिच देश का पहला और लंबा इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने की तैयारियां चल रही है. इस हाईवे के ऊपर सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन ही चलेंगे. केंद्र सरकार इस प्रयास से पैसा बचाने और प्रदुषण कम करने की दिशा में एक बड़ा और अहम कदम उठाने जा रही है. इस इलेक्ट्रिकल हाईवे की लंबाई 200 की.मि की होगी.
Matrimonial

BRG News 


