बच्चो को लेकर सरकार की नई कोरोना गाइडलाइन जारी,जानिए मास्क समेत कोरोना इलाज के लिए केंद्र सरकार ने क्या कहा?
देश में कोरोना के मामलो ने रफ़्तार पकड़ी है तब खास तौर पे छोटे बच्चो समेत वयस्कों को संक्रमण से बचाने के लिए केंद्र सरकार के स्वास्थ मंत्रालय की औरसे कदम उठाए जा रहे है. तब आज केंद्र सरकार की और से बच्चो को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. जिसमे बच्चो के लिए कोरोना प्रोटोकॉल को बताया गया है.

5 साल से छोटे बच्चो के लिए मास्क पहनना अनिवार्य नहीं रखा गया है यानि की इन बच्चो को मास्क पहनाने की जरुरत नहीं है. जबकि 12 से 18 साल के बच्चो को मास्क पहने रखने की ही हिदायत दी गई है. आपको बतादे अभी 15 से 18 साल के बच्चो का वैक्सीनेशन अभी चल रहा है तब इन किशोरो को मास्क पहनना बेहद जरुरी बताया गया है. वही मंत्रालय के मुताबिक 18 साल से कम आयु के बच्चो को अगर कोरोना या ओमीक्रॉन संक्रमण होता है तो उन्हें इलाज में स्टेरॉइड्स नहीं दे सकते है यानि की मोनोक्लोनल एंटीबॉडी नहीं देने के निर्देश जारी किए गए है.

नई गाइडलाइन की प्रमुख बाते ;
- 5 साल से काम आयु के बच्चो को मास्क पहनना अनिवार्य नहीं
- 6 से 11 साल की आयु के बच्चो को मास्क पहनाया जा सकता है
- इन उम्र के बच्चो को कब और कोनसे समय मास्क पहनना है वो अभिभावक बच्चो की सुरक्षा के हिसाब से तय करेंगे
- 12 साल से ज्यादा उम्र के किशोरों को मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा
Matrimonial

BRG News 


