जानिए कब खुल रहे है बद्रीनाथ धाम के कपाट!कैसी होगी तैयारियां
बद्रीनाथ धाम के कपाट कल सुबह 6.15 पर खुल जाएंगे, धाम की सजावट का काम जारी है. बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी 12 क्विंटल फूल आए हैं, सजावट की जा रही है. धाम खोलने के चलते आदि शंकराचार्य की गद्दी व भगवान विष्णु के वाहन गरुड़जी की मूर्ति तेल कलश (गाडूघड़ा) यात्रा के साथ जोशीमठ के नृसिंह मंदिर से अपने अगले पड़ाव योग-ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर पंहुचा दी गई है.
Matrimonial

BRG News 


