गुजरात सरकार की एयर एम्बुलेंस सेवा का पहली बार हुआ उपयोग जानिए कैसे!
भारत का पहला राज्य गुजरात है जिसने सरकारी एयर एम्बुलेंस की शुरआत की है. राज्य में कार्यरत 108 एम्बुलेंस की तरह आपात स्थिति में मरीजों को एयर लिफ्ट करने के लिए एयर एम्बुलेंस की सेवा को राज्य सरकर ने अनुमति दी थी. तब इस सेवा का उपयोग राजकोट के मरीज जय मकवाणा के लिए सबसे पहली बार किया गया है. ये मरीज राजकोट की निजी अस्पताल में भर्ती था, और फेफड़ो की गंभीर बीमारी से जुज रहा था. मरीज के स्वास्थ की स्तिथि को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें चेन्नई अस्पताल रेफर किया। और राज्य सरकार की एयर एम्बुलेंस के माध्यम से जय मकवाणा को चेन्नई भेजा गया. आपको बतादे ये एम्बुलेंस सेवा एयरपोर्ट से एयरपोर्ट के लिए उपलब्ध है और किफायती दामों पे राज्य सरकार अपने सरकारी एयरक्राफ्ट में ये सेवा दे रही है. इसके लिए 108 पे ही कॉल कर के बुकिंग प्रक्रिया करनी होती है.