अगर आप बूस्टर/प्रिकॉशन डोज़ लगवाने का इंतज़ार कर रहे है तो ये खबर ज़रूर पढ़े, इसके लिए क्या रहेंगे नियम? जानिए इस खबर में

देश में कोरोना और ओमीक्रॉन के बढ़ते संक्रमण के बिच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बूस्टर/प्रिकॉशन डोज़ देने का एलान किया, पहले फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर और में 60 से ज्यादा आयु के को मोर्बिट बुज़ुर्गो को दिया जाएगा टिका. लेकिन क्या आप जानते है की बूस्टर डोज़ के लिए भी कई नियम बनाए गए है. सूत्रों के हवाले से जो खबर मिली है उसके मुताबिक दूसरी डोज के बाद 9 से 12 महीनो के गैप वालो को ही तीसरी डोज देने में प्राथमिकता दी जाने वाली है. साथ ही में बूस्टर डोज रोलऑउट करने को लेकर आज विशषज्ञों की बैठक भी मिलने जा रही है. आपको बता दे 15 से 18 साल के बिच के करीब 8 करोड़ बच्चो को इस टीकाकरण में शामिल किया जाने वाला है. एक जानकारी के मुताबिक 18 साल से कम आयु के इसी वर्ग में ज्यादातर मोत दर्ज की गई है. इसलिए इस आयुवर्ग के किशोरों को पहले वैक्सीन दी जा रही है. साथ ही में बूस्टर डोज में आपको पहली और दूसरी वैक्सीन जिस कंपनी की ली थी उसी कंपनी की तीसरी डोज लेनी होगी, यानि की अगर आपने पहली और दूसरी वैक्सीन की खुराक covishield की ली थी तो आपको बूस्टर डोज covishield की ही लेनी होगी, और अगर आपने covaxin की दो डोज ली है तो बूस्टर डोज covaxin की ही लेनी होगी। 10 जनवरी से देश में शुरू होने वाला बूस्टर/प्रिकॉशन डोज टीकाकरण में ये थी कुछ अहम् बाते जो आपको जाननी ज़रूरी थी.
Matrimonial

BRG News 


