Breaking News; हीरा कारोबारी नीरव मोदी अब जल्द भारत की गिरफ्त में ब्रिटेन की अदालत से नहीं मिली राहत
बीते कई सालों से एक तरह से कहें तो भगोड़े घोषित हुए नीरव मोदी को अब भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है. दरअसल बीते कई समय से भारतीय एजेंसियां नीरव मोदी को ब्रिटेन से गिरफ्तार करने के लिए सरकारी और कानूनी स्तर पर अपील दायर कर रही थी जिसके सामने नीरव मोदी ब्रिटेन की निचली अदालत में गए थे निचली अदालत भारत को सौंपने का फैसला किया था जिसके बाद नीरव मोदी रिटर्न की हाईकोर्ट में अपील करने पहुंचे थे. ब्रिटेन की हाईकोर्ट ने नीरव मोदी की खारिज कर दिया है. जिसके बाद अब भारतीयों के लिए नीरव मोदी को लाने का रास्ता साफ होता दिख रहा है. आपको बता दें भारतीय एजेंसियों ने ब्रिटेन में निरव के खिलाफ कहा था कि नीरव मोदी ने भारत में बैंकिंग सिस्टम के साथ फ्रॉड किया है. जिसके चलते उसे कानूनी प्रक्रिया के लिए भारतीय एजेंसियों के हवाले किया जाना चाहिए. आपको बता दें ब्रिटेन के हाईकोर्ट ने भारतीय एजेंसियों के कई सबूतों के आधार पर नीरव मोदी को भारत के हवाले करने का आदेश सुनाया है.