भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में टेस्टिंग के दौरान 11 तरह के कोविड वेरिएंट मिले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 1 जनवरी 2023 से विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर अनिवार्य कर दिया गया है.एक बड़ी खबर सामने आई है बताया जा रहा है कि 24 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच की गई जिनमें से 11 प्रकार के कोरोना वैरीअंट मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक विदेश से आने वाले यात्रियों की हवाई अड्डे,भू बंदरगाह और बंदरगाह पर जांच की गई थी. जिनमें 19277 नमूने टेस्टिंग के लिए लिए गए थे. टेस्टिंग के दौरान करीबन 124 विदेशी यात्रियों को पॉजिटिव पाया गया, इनमें से 120 सैंपल कि जिनोम सीक्वेंसिंग की गई थी। जिसके बाद जो नतीजे सामने आए उसमें 11 प्रकार के कोरोना वेरियन की पुष्टि हुई है, जिनोम सीक्वेंसिंग के बाद सबसे ज्यादा XBB.1 समेत सबसे ज्यादा XBB वैरीअंट पाया गया .