BIG Breaking : राहत भरी खबर अभी तक भारत में Corona के नए वेरिएंट B.1.1.529 का एक भी मामला नहीं:स्वास्थ्य मंत्रालय
बीते 2 सालो से पूरी दुनिया में हाहाकार मचाने वाला कोरोना के नए नए वेरिएंट लगातार सामने आ रहे है. इन दिनों दुनियाभर में साऊथ आफ्रिकन वेरिएंट चिंता का विषय बना है. ये वेरिएंट 12 गुना तेजी से फ़ैल रहा है. पर भारत के लिए आज अच्छी खबर ये आई की भारत में अभी तक साऊथ आफ्रिकन वेरिएंट B.1.1.529 का एक भी मामला सामने नहीं आया है. देशभर की टेस्टिंग लैब्स में भेजे गए किसी भी सैंपल में अभीतक साऊथ अफ्रीकन वेरिएंट का एक भी मामला नहीं मिला है. तब केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने हॉन्गकॉन्ग समेत की जगहों से आनेवाले यात्रियों की सघन जांच के आदेश एरपोर्ट को दिए है. साऊथ आफ्रिका, हॉन्गकॉन्ग और बोत्सवाना से आने वाले और बीते दिनों आए यात्रियों की जांच बड़े पैमाने पे की जा रही है, वही राज्यों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है.