रिआसी हमले का एक आतंकवादी हुआ गिरफ्तार, जम्मू कश्मीर की पुलिस ने दी सुचना
बुधवार को जम्मू कश्मीर की पुलिस ने वैष्णोदेवी जाती बस पर रिआसी में हुए हमले में शामिल आतंकवादियों में से एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी हाकिम दीन जो राजौरी निवासी है, उनपर हमले के लिए आतंकवादियों को रसद मुहैया कराने का संदेह है। 17 जून को गृह मंत्रालय ने आतंकी हमले का मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दिया था।
रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने कहा, "रियासी आतंकी हमले में एक व्यक्ति को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह मास्टरमाइंड नहीं है लेकिन उसने हमले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।"
आपको बता दें कि शिव खोरी गुफा मंदिर से रियासी जिले के कटरा जा रही तीर्थयात्रियों की बस पर 9 जून को पौनी क्षेत्र के तेरयाथ गांव में आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी और 33 अन्य घायल हो गए थे।