दिल्ली से बड़ोदा जा रहे इंडिगो की हुई इमरजेंसी लैंडिंग
गुरुवार देर शाम एकबार फिर फ़्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की ख़बर आइ. दिल्ली से बड़ोदा जा रही इंडिगो की फ़्लाइट में अचानक तकनीकी ख़राबी आने के करण पायलट ने जयपुर में फ़्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई. गोरतलब है को बीते कई महीनो से फ़्लाइट के इमरजेंसी लैंडिंग की खबरें लगातार आ रही है तब एक और ख़बर इंडिगो से सामने आइ. हालाँकि इसमें क़िसीभी यात्री के हताहत की ख़बर नहीं है.
Matrimonial

BRG News 


