मुंबई एयरपोर्ट पर बम की धमकी से हड़कंप | पुलिस ने टाली बड़ी अनहोनी
शुक्रवार शाम मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया। तीन कॉल्स के बाद पुलिस ने टर्मिनल 2 पर सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई बम नहीं मिला। जानिए पूरी खबर।
मुंबई एयरपोर्ट पर बम की धमकी! तीन कॉल्स ने मचाया हड़कंप, पुलिस की मुस्तैदी से टली बड़ी अनहोनी
शुक्रवार की शाम मुंबई के लिए बेहद तनाव भरी रही। क्यों? क्योंकि शहर के कंट्रोल रूम में एक के बाद एक तीन धमकी भरे फोन कॉल्स आए – और वो भी किसी मामूली जगह की नहीं, सीधे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी!
जैसे ही कॉल आई, वैसे ही मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई, और बम स्क्वॉड को भी तुरंत बुला लिया गया। पुलिस ने टर्मिनल 2 को घेर कर घंटों तक सघन तलाशी अभियान चलाया। हर कोना छाना गया, हर बैग चेक हुआ, लेकिन... कुछ भी नहीं मिला। न कोई संदिग्ध वस्तु, न कोई विस्फोटक।
बम की खबर निकली फर्जी – लेकिन डर तो सबके दिलों में समा ही गया था।
फोन कॉल्स किसने किए थे? कहां से किए थे? अब पुलिस इसका जवाब तलाश रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि कॉल्स असम या पश्चिम बंगाल से किए गए हो सकते हैं। टेक्निकल टीमें नंबर ट्रेस करने में जुटी हैं और पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही धमकी देने वाले शख्स तक पहुंच बना ली जाएगी।
इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि बड़े शहरों में सुरक्षा व्यवस्था कितनी नाजुक और जरूरी है। हालांकि, शुक्र है कि मुंबई पुलिस ने फुर्ती दिखाई और किसी भी अफवाह या दहशत को हवा नहीं लगने दी।
अब देखना ये है कि धमकी देने वाले पीछे कौन था – कोई शरारती तत्व या फिर इसके पीछे कोई बड़ी साजिश?
Matrimonial

BRG News 


