ऋचा चड्ढा ने पायल घोष पर किया 1.1 करोड़ का मानहानि केस, 7 अक्टूबर को होगी सुनवाई
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण करने का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस पायल घोष खुद ही मानहानि के केस में फंस गई हैं. एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने पायल समेत कुछ अन्य एक्टर्स पर 1.1 करोड़ का मानहानि केस दर्ज किया है. फिलहाल बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रखते हुए सुनवाई को 7 अक्टूबर की तारीख दी है. कोर्ट के मुताबिक जिनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है उन्हें नोटिस नहीं दिया गया था इसलिए उन्हें कोर्ट में पेश होने को एक दिन का समय दिया गया है.
बतातें चलें कि पायल घोष ने जब अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया, तब उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि ऐसी कई एक्ट्रेसेज हैं जो अनुराग के साथ काम करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. पायल ने उन एक्ट्रेसेज में ऋचा चड्ढा, माही गिल और हुमा कुरैशी का नाम लिया था. पायल के इस बयान पर ऋचा ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया है. इसी केस की सुनवाई मंगलवार को हुई जहां दूसरे पक्ष से कोई भी नहीं आया. केस को एक दिन और बढ़ाते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने इसे 7 अक्टूबर तक टाल दिया है. कोर्ट का कहना है कि जवाबकर्ताओं को नोटिस नहीं भेजा गया था इसलिए उन्हें दोबारा नोटिस भेजा जाए.
ऋचा ने जारी किया था कानूनी बयान
ऋचा ने पहले भी बयान जारी किया था. पायल के इंटरव्यू के बाद ऋचा के वकील ने एक्ट्रेस का स्टेटमेंट रिलीज किया था. इसके मुताबिक ऋचा ने थर्ड पार्टी द्वारा उजागर किए गए विवाद और आरोप में उनके नाम को गलत और झूठे तरीके से घसीटने की निंदा की थी. ऋचा का मानना है कि किसी महिला के साथ अगर सच में कुछ गलत हुआ है तो उन्हें हर हाल में न्याय मिलना चाहिए. कार्यक्षेत्र में महिलाओं को भी बराबर का दर्जा मिला है और वहां उनकी प्रतिष्ठा पर कोई आंच ना आए यह भी ध्यान रखा जाए.