तो क्या इस बार का चुनाव खर्च पहोंचेगा एक लाख करोड़ के पार !!!!
लोकसभा चुनाव में इस बार खर्च पहोचे गए एक लाख करोड़ के पार, दुनिया में सबसे महँगा चुनाव बनेगा 18वी लोकसभा का चुनाव
 
                                लोकसभा चुनाव की तैयारियां पुरे देश में चल रही है. सेंट्रल फॉर मिडिया स्टडीज की एक रिपोर्ट के अनुसार इस बार का 18वी लोकसभा चुनाव दुनिया का सबसे महंगा चुनाव हो सकता है. बताओ एक ऐसा अनुमान आया है की इस बार भारत के लोकसभा चुनाव में 1 लाख करोड़ रुपए का खर्च हो सकता है. बात करे 2019 में देश के लोकसभा चुनावो की तो करीबन 60 हजार करोड़ रुपए का खर्च हुआ था.
जबकि साल 2020 में अमेरिका में जो राष्ट्रपति चुनाव हुआ उसने भारत को पीछे छोड़ के अमरीका ने 14 बिलियन डॉलर का खर्च हुआ था. भारत में साल 2019 उम्मीदवारों ने 24 हजार करोड़ का खर्च किया था. जबकि राजनैतिक दलों ने 20 हजार करोड़ रुपए खर्चे थे. चुनावो की तैयारियां और चुनाव आयोजन हेतु सरकार और चुनाव आयोग का खर्च करीबन 10 हजार करोड़ रहा था.
तब इस बार 18वि लोकसभा चुनाव में भारत एक बार फिर अमरीका को पीछे रख के 1 लाख करोड़ रुपए का चुनावी खर्च पार करे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है.
 Classified
 Classified Matrimonial
 Matrimonial 
                            
 BRG News
                                    BRG News                                


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
             
             
            
             
             
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
            