कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ौदा में 350 करोड़ की स्वास्थ सुविधाओं का करेंगे ई खातमुहूर्त
बड़ोदा शहर में लैप्रेसी ग्राउंड पे 121.76 करोड़ की लागत से कार्डियाक हॉस्पिटल और मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल का निर्माण होने जा रहा है
कल बड़ोदा समेत मध्य गुजरात के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण दिन है. कल राजकोट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 350 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होनेवाली आरोग्य सुविधाओं का ई खातमुहूर्त करेंगे. गुजरात के बड़ोदा शहर में लैप्रेसी ग्राउंड पे 121.76 करोड़ की लागत से कार्डियाक हॉस्पिटल और मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल का निर्माण होने जा रहा है. वही SSG अस्पताल परिसरमे 218.59 करोड़ की लागत से स्पाइन, किडनी और आँखों की हॉस्पिटल के साथ ओ.पी.डी बिल्डिंग का निर्माण किया जाने वाला है.
आपको बतादे बड़ोदा मध्य गुजरात का सबसे बड़ा स्वास्थ सेवाओं का हब माना जाता है. तब स्वास्थ सेवाओं से जुडी कई सुविधाए बड़ोदा में उपलब्ध है और होगी. मध्य गुजरात के मरीज ज्यादातर बड़ोदा में ही इलाज हेतु पहोचते है. तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो से कल बड़ोदा की स्वास्थ सुविधाओं को और मजबूत करने वाली सेवाओं का ई खातमुहूर्त किया जानेवाला है.