गुजरात राज्य शिक्षा विभाग की और से लिया गया अहम निर्णय,क्या हुआ बदलाव जानिए

गुजरात राज्य शिक्षा विभाग की और से लिया गया अहम निर्णय,क्या हुआ बदलाव जानिए

गुजरात में भूपेंद्र पटेल सरकार की और से कई महत्वपूर्ण निर्णय किये जा रहे है तब शिक्षा मंत्री जीतू वाघानी की और से आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. जिसमे राज्य की माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूल में साल 2021-22 से कक्षा 11 में वैकल्पिक विषय का शिक्षण जोड़ा जा रहा है. वही शिक्षा साल 2022-23 में कक्षा 12 में इन्ही वैकल्पिक विषयो को जोड़े जाने के निर्देश दिए गए है. गुजरात राज्य शिक्षा विभाग के इस निर्णय से राज्य की 223 माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में नए विषयो का समावेश होगा। आपको बता दे वैकल्पिक विषयो में प्रकृर्तिक खेती, अपैरल और UPS, घर फर्निशिंग बनाना, ऑटोमोटिव, ब्यूटी और वैलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, रिटेल, टूरिसम और हॉस्पिटैलिटी इन 7 वैकल्पिक विषयो की शिक्षा अब राज्य की स्कूल में दी जाने वाली है.