सतर्क हो जाइएगा क्युकि IISc और इंडियन स्टेटिस्टिकल इंस्टिट्यूट ने Gujarat में कोरोना संक्रमण की रफतार को ले कर कही ये बड़ी बात,तो क्या राज्य में रोज के इतने मामले आएँगे सामने!

सतर्क हो जाइएगा क्युकि IISc और इंडियन स्टेटिस्टिकल इंस्टिट्यूट ने Gujarat में कोरोना संक्रमण की रफतार को ले कर कही ये बड़ी बात,तो क्या राज्य में रोज के इतने मामले आएँगे सामने!

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ सायन्स और इंडियन स्टेटिस्टिकल इंस्टिट्यूट बेंगलुरु ने कोरोना और ओमिक्रोण के देश में बढ़ रहे संक्रमण पे रिसर्च किया है. जिसमे देश में सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों में कोरोना के केस की रफ़तार लेकर बड़ा रिसर्च किया गया है. अगर गुजरात के लिए जो कोरोना केस के बारेमे बात करे तो इन दोनों इंस्टिट्यूट के रिसर्च के मुताबिक 25 जनवरी के बाद राज्य में रोज के 50 हजार से ज्यादा संक्रमितों के मिलने की संभावना जताई गई है. सिर्फ अहमदाबाद में ही करीब 21 हजार नए केस सामने आ सकते है. हलाकि राज्य में ट्रेसिंग और टेस्टिंग के मुताबिक इन आंकड़ों में बदलाव भी हो सकते है. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ सायन्स और इंडियन स्टेटिस्टिकल ने गुजरात राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग को एक रिपोर्ट दिया है. जिसके मुताबिक 15 जनवरी के बाद अहमदाबाद में 6 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ सकते है. विभिन्न रिसर्च को मद्देनज़र रखते हुए स्वास्थ विभाग के सीनियर डॉक्टर भी राज्य में 25 से 30 जनवरी के दौरान कोरोना पीक की आशंका जता रहे है. जिसके बाद फरवरी में धीरे धीरे कोरोना के केस कम होने लगेंगे और मार्च की शुरआत तक राज्य में कोरोना के मामले एक बार फिर दो अंको में सिमित हो जाएंगे. सायंटिफिक मेथेडोलॉजी के रिसर्च के मुताबिक कोरोना की इस तीसरी लहर में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति 3.7 लोगो को संक्रमित कर रहा है. जो डेल्टा वेरिएंट यानि की कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 2.1 था. यानि की कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण की रफ़्तार काफी बढ़ी है.