छात्रों की सज्जता के इम्तिहान लेने वाले शिक्षक खुद अपनी ही सज्जता के इम्तिहान के विरोध में
गुजरात राज्य में आज से शिक्षक सज्जता सर्वेक्षण शुरू हो रहा है लेकिन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से शिक्षक सज्जता सर्वेक्षण का विरोध जताया जा रहा है । जिसके तहत प्राथमिक शिक्षक संघ के 5% शिक्षक की आज इम्तेहान देंगे। वैसे सज्जता इम्तेहान के विरोध में सोशल मीडिया पर भी शिक्षकों की ओर से कैंपेन शुरू किया गया है और उसी के तहत सभी शिक्षकों ने आज के दिन को ब्लैक डे बताया है । आपको बता दें कि आज दोपहर 2:00 से 4:00 के दौरान राज्य भर में 3241 बिल्डिंग में 1,83,144 शिक्षकों का सर्वेक्षण होनेवाला है। लेकिन इसका विरोध जताते हुए शिक्षकों का यह कहना है शिक्षा विभाग शिक्षकों के इम्तिहान ले कर उनका अपमान कर रहा है , क्योंकि शिक्षक पहले से ही सज्ज है तभी तो वह शिक्षक है। शिक्षको के इसी विरोध में वड़ोदरा नगर प्रथमिक शिक्षा समिति के शिक्षक भी जुड़े है जिसके तहत विरोध का साथ देते हुए वदोड़रा शिक्षक संघ के 900 शिक्षक यह इम्तेहान नहीं देंगे।