Big News: दही हांड़ी के उत्सव को ले कर Maharashtra सरकार का बड़ा बयान !
आनेवाले दिनों में जन्माष्टमी का पर्व आने वाला है. पुरे देश में पहले जन्माष्टमी और बाद में दही हांड़ी का उत्सव धामधूम से मनाया जाता है. लगातार दो साल से कोरोना ने पुरे देश समेत दुनिया में हाहाकार मचाया है. इस वर्ष भारत के कुछ हिस्सों में कोरोना संक्रमण काबू में दिख रहा है. केरल में कोरोना की तीसरी लहर ने अपना कहर बरसाया है, तब धीरे धीरे महाराष्ट्र में जनजीवन सामान्य होता दिख रहा है. दही हांड़ी का पर्व महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पे मनाया जाता है. पर इस साल कोरोना स्थिति ज्यादा भयावह न बन जाए इसलिए उद्धव सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. महाराष्ट्र में इसबार दही हांड़ी का त्यौहार नहीं मनाया जाएगा. CM उद्धव ठाकरे ने लोगो से अपील की है की है की कुछ समय के लिए मानवीय आधार पे त्यौहार नहीं मनाए. ये समय स्वास्थ्य को प्रथमिकता देने का है. महाराष्ट्र राज्य के सभी नागरिको को साथ मिल के दुनिया को बड़ा संदेश देना है. महाराष्ट्र को सबसे पहले कोरोना मुक्त करना है.