आनंद महिंद्रा की कंपनी ने बनाया इलेक्ट्रिकल ट्रक, 300 की.मि की रेंज और बिना ड्राइवर भी चलेगा ये ट्रक

आनंद महिंद्रा की कंपनी ने बनाया इलेक्ट्रिकल ट्रक, 300 की.मि की रेंज और बिना ड्राइवर भी चलेगा ये ट्रक

पिनिनफेरिना नाम की महिंद्रा समूह की कंपनी ने नया आविष्कार किया है. जिसमे सिंगल चार्ज में 300 की.मि की दुरी तय करने वाले इलेक्ट्रिकल ट्रक को तैयार किया  है जिसका पहला लुक सामने  आ गया है. एक बूलेट ट्रैन की जैसे दीखता ये ट्रक सेल्फ ड्राविंग टेक्नोलॉजी से लैस है. यानि की बिना ड्राइवर भी ये ट्रक सड़को पे दौड़ेगा. पिनिनफेरिना ने 45 KWH की बैटरी का इस्तेमाल इसमे किया है, जो एक ही चार्ज में 300 की.मि तक की दूरी तय करेगा. ये दुरी ये ट्रक 49 टन वजन के साथ तय करेगा. साथ ही में इस इलेक्ट्रॉनिक ट्रक में इंफ्रारेड डिटेक्टर, सेंसर्स, 11 ऑन बोर्ड एंगल कैमेरा और राडार लगे हुए है. और इन्ही उपकरणो के बदौलत ये ट्रक बिन ड्राइवर के भी चलेगा. महिंद्रा समूह की ये पहल यातयात के साथ मालवाहक वाहनों की श्रेणी में एक नए युग की शुरआत के तौर पे देखि जा रही है.