Breaking News : Pakistan के लाहौर में सीरियल घमाके, 3 लोगो की मौत,25 से ज्यादा घायल

बड़ी खबर पाकिस्तान से आ रही है जहा लाहौर में दोपहर को 4 सीरियल धमाके हुए है. धमाके इतने ज़ोर दार थे की आस पास की दुकाने और ईमारतो की खिड़किया भी टूट गई. आपको बता दे फ़िलहाल जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक करीब 3 लोगो की मौत इसमें हो गई है जब की 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है. फिलहाल पुलिस विभाग राहत और बचाव कार्य में जुटे है.

Matrimonial

BRG News 


