करजण विधानसभा उपचुनावी जंग : महा निरीक्षक और खर्च निरीक्षक समेत जिल्ला चुनावी अधिकारी का मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर दौरा
 
                                
147 करजण विधानसभा के उपचुनाव के निरिक्षण के लिए भारतीय चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी जटा शंकर चौधरी की महा निरीक्षक के तौर पे और भारतीय वित्तीय सेवा के उच्च अधिकारी अभयकुमार की खर्च निरीक्षक के तौर पे नियुक्ति की गई है. आज जिल्ला कलेक्टर और जिल्ला चुनावी अधिकारी शालिनी अग्रवाल के साथ दोनों चुनावी अधिकारीओ ने माहिती कचहरी पे मिडिया मॉनिटरिंग सेंटर का दौरा किया था. जहा विधानसभा के उपचुनावों की हर हलचल पे मिडिया की नज़र से रखी जा रही निगरानी व्यवस्था देखि थी. इन चुनावो में COVID-19 की गाइडलाइन का पालन समेत राजनैतिक पार्टीयो के पेड न्यूज़ पे सटीक निगरानी रखे जाने के निर्देश माहिती कचहरी के कर्मियों को दी गई थी. 
माहिती कार्यालय पे चल रहे मिडिया कंट्रोल रूम की व्यवस्था पे सभी अधकारियों ने संतोष जताया था. लाइज़िंग अधिकारी डी.पी. गुर्जर समेत सहायक माहिती नियामक एस.जे.मिश्रा खास करके अखबारों के ग्राम्य विस्तार के कॉपी का निरिक्षण करके जरूरी जानकारी देते है. इस दौरे में अधिक कलेक्टर दिलीप पटेल भी उपस्तिथ रहे थे. 
 Classified
 Classified Matrimonial
 Matrimonial 
                            
 BRG News
                                    BRG News                                


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
             
             
             
             
             
             
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
            