लो अब train यात्रा होगी और सुरक्षित बोगी UV robot Device से होगी सैनिटाइज | UV robot sanitization

लो अब train यात्रा होगी और सुरक्षित बोगी UV robot Device से होगी सैनिटाइज | UV robot sanitization

भारतीय रेलवे ने train में यात्रा करने वाले यात्रिओ को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए एडवांस तकनीक का इस्तेमाल करना शुरू किया है. यूवी रोबोट के ज़रिए भारतीय रेलों को महामारी से बचाव के लिए तैयार किया जा रहा है. इसकी शुरुआत नई दिल्ली लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस से हो गई है. train में सफर के दौरान लोगो को संक्रमण का खतरा कम से कम करने के लिए ये शुरुआत की गई है. एक खास तरह की यूवी डिवाइस से रेलवे की बोगी को ढाई मिनट में सैनेटाइज़ किया जा रहा है.