गुजरात पब्लिक इंटर्नैशनल स्कूल वाघोडिया में सीबीएसई क्लस्टर 13 कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

गुजरात पब्लिक इंटर्नैशनल स्कूल वाघोडिया में सीबीएसई क्लस्टर 13 कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

गुजरात, दीव-दमन और दादरनगर हवेली के 500 कबड्डी खिलाड़ी वड़ोदरा के मेहमान बने।

बीआरजी ग्रुप प्रबंधित गुजरात पब्लिक इंटर्नैशनल स्कूल वाघोडिया को सीबीएसई दिल्ली द्वारा क्लस्टर 13 कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें गुजरात, दीव दमन व दादरनगर हवेली के सीबीएसई स्कूलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। क्लस्टर 13 कबड्डी प्रतियोगिता में 5 बहनों व 22 भाइयों की टीमों ने भाग लिया है। तीन दिवसीय इस कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करना है।


सीबीएसई क्लस्टर 13 कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत आज गुजरात पब्लिक इंटर्नैशनल स्कूल वाघोडिया में धमाकेदार ढंग से हुई। जिसमें गुजरात पब्लिक इंटर्नैशनल स्कूल वाघोडिया के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। सीबीएसई के साथ ध्वजारोहण व खेल भावना की शपथ भी ली गई। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के अंत में विजेता भाई-बहन की टीम सीबीएसई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी।


इस अवसर पर बीआरजी ग्रुप की चेयरपर्सन लताबेन गुप्ता, सीएमडी सरगम ​​गुप्ता, निदेशक श्वेता गुप्ता, कबड्डी इंटरनेशनल कोच और खिलाड़ी तुषार अरोठे, डीएसओ दिनेश कदम, सीबीएसई ऑब्जर्वर, गुजरात पब्लिक स्कूल वाघोडिया आशा के निदेशक ललित नायक और नीलेश पवार भी मौजूद थे। साथ ही में गुजरात पब्लिक स्कूल वाघोदिया की डायरेक्टर अपेक्षा पटेल भी उपस्थित रही थी. इस स्पर्धा का पूरा आयोजन बी आर जी ग्रूप के स्पोर्ट्स डिरेक्टर अर्जुनसिंह मकवाना की अगवाई में किया गया था