भारत में तैयार हुई दुनिया की पहली नेसल Vaccine को मंजूरी कहां और कैसे मिलेगी यह वैक्सीन जानिए
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दुनिया की सबसे पहली निसल वैक्सीन को मंसूरी दी गई है बताया जा रहा है कि भारत में तैयार हुई है वैक्सीन भारत बायोटेक की ओर से बनाई गई है। दो बूंद वाली नेसल वैक्सीन इनकोवेक को कोवीन ऐप पर जोड़ दिया जाएगा। शुरुआत में गे नेसल वैक्सीन निजी सेंटरों पर उपलब्ध होगी। बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने कोविशिल्ड या कोवैक्सीन किलोज ली है उन्हें नेसल वैक्सीन एक heterologous बूस्टर डोज के रूप में मिलेगी। heterologous बूस्टर डोज के बारे में अगर बताए तो यह डोज ऐसे लोगों को दिया जाता है जिन्होंने प्राइमरी डोज के रूप में दूसरी वैक्सीन ली है। आपको बता दें बिना सुई के दी जाने वाली इस वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर की ओर से नवंबर महीने में ही सीमित उपयोग के लिए इजाजत दे दी गई थी। कोविन ऐप में जुड़ने के बाद इस नेसल वैक्सीन को कोई भी नागरिक निजी सेंटर से ले पाएगा। आपके नजदीकी सेंटर पर इस वैक्सीन की उपलब्धि कोविन ऐप के जरिए आप जान पाएंगे।