ओमीक्रॉन से बचा सकती है कोरोना की बूस्टर डोज, नई स्टडी में किया गया दावा

ओमीक्रॉन से बचा सकती है कोरोना की बूस्टर डोज, नई स्टडी में किया गया दावा

कोरोना महामारी के साथ अब ओमीक्रॉन भी एक बड़ी मुसीबत बन के दुनिया के सामने आया है. तब पूरी दुनिया में वैक्सीन को ही एक बड़ा हथियार माना  गया है. हाल ही में एक स्टडी सामने आई है जिसके मुताबिक वैक्सीन की बूस्टर डॉज लेने वालो में बड़ी मात्रा में एंटीबॉडी पाई गई है जो ओमीक्रॉन  की असर को पूरी तरह ख़त्म करने में सक्षम है. स्टडी के मुताबिक तीन डोज लेनेवाले लोगो में ओमीक्रॉन को बेअसर करने का प्रभाव देखा गया हैं. साथ ही में जो लोग कोरोना से तीन से ज्यादा बार संक्रमित हो चुके है और जिन्होंने वैक्सीन के दो डोज लिए है उनमे ओमीक्रॉन  के खिलाफ लड़ने पर्याप्त मात्रा में एंटीबॉडी मिली है. तब ये कुछ राहत  देने वाली खबर सामने आई है की बूस्टर डोज लेने वाले लोगो में ओमीक्रॉन का खतरा अब कम रहेगा.