26 स्कूलों की देशभक्ति गूंज से सर सयाजीराव नाट्यगृह हुआ सराबोर
भारत विकास परिषद – अलकापुरी शाखा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में शहर के पश्चिम क्षेत्र की 26 स्कूलों की टीमों ने भाग लेकर देशभक्ति के रंग बिखेरे। सर सयाजीराव नाट्यगृह देशभक्ति गीतों की गूंज से सराबोर हो उठा। विजेता टीमों को सम्मानित किया गया और संत कबीर स्कूल प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ।

भारत विकास परिषद – अलकापुरी शाखा में राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता, 26 टीमों की देशभक्ति से गूंजी सर सयाजीराव नाट्यगृह की फिज़ा
वडोदरा। संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण जैसे पाँच सूत्रों पर आधारित भारत विकास परिषद पिछले 60 वर्षों से “स्वस्थ भारत – समर्थ भारत – संस्कृत भारत” के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। देशभर में 1600 से अधिक शाखाओं के माध्यम से यह संस्था संस्कार-केन्द्रित कार्यक्रमों का आयोजन करती है।
इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, वडोदरा स्थित अलकापुरी शाखा द्वारा मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को सर सयाजीराव नाट्यगृह में राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शहर के पश्चिमी क्षेत्र की 26 विद्यालयों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
छात्रों ने “भारत माँ का मान बढ़ाने बढ़ते बाँकें मस्ताने…”, “कोटि-कोटि कण्ठों ने गाया माँ का गौरव गान है…”, “हम करें राष्ट्र-आराधन…” और “सूरज बदले, चंदा बदले, बदले चाहे ध्रुवतारा, पर भारत की आन न बदले…” जैसे जोश से भरे गीतों की प्रस्तुति देकर पूरा नाट्यगृह देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फ्रेंड्स ऑफ इज़रायल के नीकितन कॉन्ट्रैक्टर, आर.सी. शाह एंड कंपनी के निदेशक मयूर शाह और भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय ऑडिट सदस्य हितेशभाई अग्रवाल उपस्थित थे।
मंगलदीप प्रज्वलन के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ और अंत में अतिथियों द्वारा विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
आज के विजेता —
-
हिंदी विभाग
-
प्राथमिक : नवरचना इंटरनेशनल
-
माध्यमिक : संत कबीर स्कूल
-
-
संस्कृत विभाग : डी आर अमीन
संत कबीर स्कूल की टीम अब प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।
कार्यक्रम का संचालन परिषद के प्रांत संगठन मंत्री कौस्तुभ परिख ने किया। शाखा अध्यक्ष रतनलाल वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और मंत्री ब्रिजेश शाह ने आभार व्यक्त किया।