तो क्या भारत एक और डे-नाइट पिंक बोल टेस्ट मैच खेलेगा?
हालही में खबरों के मुताबिक़ जो जानकारी सामने आ रही है की भारत एक और डे नाइट टेस्ट मैच खेल सकता है. भारत और श्रीलंका के बीच बैंगलोर में टेस्ट मैच होना है वो डे नाइट हो सकता है. बेंगलूरू में होने वाला टेस्ट पिंक बोल से खेला जा सकता है. इसमें भी आसान बबल ट्रान्स्फ़र के चलते शायद बदलाव हो सकते है. ऐसा भी हो सकता शिवजी टेस्ट से पहले T20 सिरीज़ भी खेल सकता है श्रीलंका.