Monsoon 2023; सौराष्ट्र के तटीय विस्तार में 1 जुनसे 31 जुलाई तक मछली पकड़ने की गतिविधि पे रोक
गुजरात के मत्स्य विभाग की और से एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा गया है की सौराष्ट्र समेत के गुजरात के तटीय विस्तारो में 1 जून से 31 जुलाई तक यानि की 61 दिनों की रोक रहेगी. ये रोक मछुआरों की सुरक्षा समते मछलिओं के प्रजनन के समय को ध्यान में रखते हुए लगाई गई है. मानसून में भारी हवाओ समेत ऊँची लहरों के चलते मछुआरों की सुरक्षा बड़ी ही अहम् हो जाती है. वही मछली पकड़ने की गतिविधि मछलिओं के प्रजनन गतिविधि में बाधा डाल सकती है जिसके चलते मत्सय विभाग की और से हर साल ये निर्णय लिया जाता है. सूत्रों की माने तो 1 जून तक राजुला, ओखा,वेरावल समेत के समुद्री किनारो पे समंदर में गई सभी नावें वापस आ जाएगी.