गुजरात विधानसभा चुनावो के चलते बड़ोदा जिले में 4 दिन ड्राय डे की घोषणा: जिल्ला कलेक्टर
विधानसभा चुनावो के मद्देनज़र बड़ोदा जिले में चार दिनों के लिए ड्राय डे की घोषणा की गई है. यानिकि इन दिनों में सभी विधानसभा मत विस्तार में लायसेंस प्राप्त किसी भी रेस्टोरेंट या फिर दुकान और क्लब में किसीभी तरह के नशीले पदार्थो की बिक्री गैरकानूनी मानी जाएगी. ये घोषणा बड़ोदा जिल्ला कलेक्टर अतुल गौर की और से की गई है.
ड्राय डे कब होगा जानिए
- मतदान की तारीख 5 दिसंबर के मतदान ख़त्म होने के घंटे तक के 48 घंटे के समय तक
- मतगणना तारीख 8 दिसंबर के अगले दिन यानि की 7 दिसंबर को
- मतगणना के दिन 8 दिसंबर
- मतगणना के बाद के दिन यानि की 9 दिसंबर को
ये दिन बड़ोदा जिले में ड्राय डे रहेगा, अगर इस दौरान किसी भी व्यक्ति या संस्था की और से इसका उल्लंघन हुआ तो क़ानूनी तौर पे कार्यवाही या फिर दंड का भुक्तान करना होगा.