बड़ोदा शहर की 5 बैठकों के लिए कोनसे दिग्गजों ने की टिकट की मांग जानिए इस खबर में!
गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारिया जोरो पे है. तब बड़ोदा शहर में 5 विधानसभा सीटों के लिए इस बार कई दिग्गजों ने अपनी दावेदारी पेश की है. सूत्रों के हवाले से जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक अभी के भाजपा शहर प्रमुख डॉ.विजय शाह समेत मेयर केयूर रोकड़िया ने भी अपनी दावेदारी पेश की है. तब इस बार बड़ोदा शहर की 5 बैठकों के लिए तनातनी देखि गई है. हर एक बैठक पे 5 नामो की सूचि तैयार कर के भेजी गई है. अब देखना यही होगा की बड़ोदा शहर में कितने विधायक रिपीट होंगे!
कोनसे दिग्गजों ने कहा से दावेदारी की मांग की जानिए इस सूचि में
सतीश पटेल - मांजलपुर
पराक्रम सिंह जडेजा- सयाजीगंज
डॉ हितेंद्र पटेल- मांजलपुर
कल्पेश पटेल - मांजलपुर
मनोज पटेल - रावपुरा
शैलेश पाटिल - मांजलपुर
लीला मकवाना, रश्मि वाघेला - वडोदरा सिटी
स्नेहल पटेल मांजलपुर - रावपुरा
सुरुता प्रधान- मांजलपुर
बालकृष्ण शुक्ल- मांजलपुर
शब्दशरण ब्रह्मभट्ट- अकोटा, सयाजीगंज
जिगिशाबेन सेठ- सयाजीगंज
भरत डांगर - सयाजीगंज
डॉ. ज्योतिबेन पंड्या- रावपुरा
सुनील सोलंकी - वडोदरा सिटी
Matrimonial

BRG News 


