BSF की काश्मीर से दांडी तक कि सायकल यात्रा पहोंची वड़ोदरा शहर

देश के सरहदों की सुरक्षा के लिए दिन-रात तैनात रहते बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी कि बीएसएफ के जवानों ने जम्मू-कश्मीर से दांडी तक की 1993 किलोमीटर की एक अनोखी साइकिल यात्रा का आयोजन किया है। जिसका उद्देश्य फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देना है ।गांधी जयंती के दिन यह साइकिल यात्रा दांडी पहुंचेगी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देगी। ऐसे में यह साइकिल यात्रा अब वडोदरा शहर आ पहुंची है। इस सायकल यात्रा का शहर के अटलादरा स्वामीनारायण मंदिर पर संतो की ओर से स्वागत किया गया ।
Matrimonial

BRG News 


